spot_img
Homeजीवन मंत्रछठ लोकआस्था का पर्व है,आपसी सहयोग से पर्व की भव्यता बढ़ेगी: प्रदीप...

छठ लोकआस्था का पर्व है,आपसी सहयोग से पर्व की भव्यता बढ़ेगी: प्रदीप साहू।

छठी मैया के भक्तों की लगी भीड़।

अनामिका भारती लोहरदगा: ब्लॉक मोड ओवर ब्रिज महावीर मंदिर के पास प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर मंदिर पूजा समिति के द्वारा लाल गेहूं का वितरण सुबह मे किया गया । लाल गेहूं वितरण के दौरान भक्तों में काफी उत्साह दिखा ।भक्तों की भीड़ ने समिति को कहा कि इस तरह का कार्य बहुत ही सराहनीय है ।ऐसी व्यवस्था जगह-जगह पर होनी चाहिए। जितने भी छठी मईया के भक्त हैं

उन्हें छठ पूजा करने में सहयोग मिलेगा और पूजा की भव्यता भी बढ़ेगी। मौके पर महावीर मंदिर पूजा समिति के प्रदीप साहू ने कहा छठ महापर्व एक बहुत बड़ा पर्व है इस पर्व में सभी सनातन धर्मावलंबियों को एक दूसरे को सहयोग कर इस आस्था के पर्व को करना चाहिए। मौके पर पूजा समिति के अमर प्रसाद, रितिक कुमार , संजय कुमार मधुर ,रामचंद्र साहू ,बलिराम गोप ,प्रदीप साहू , दीपक साहू,सिद्धार्थ कुमार, दिनेश वर्मा के साथ काफी लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular