टीपू खान बालूमाथ l लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है l लेकिन बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बालूमाथ दुर्गा मंडप छठ तालाब, झरिवा छठ तलाब, बड़का बालूमाथ छठ तलाब तथा आदर्श नगर छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा है। घाट में गंदगी पसरा हुआ है ऐसी स्थिति में हिंद भारती संस्था के कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई करने में काफी परेशानी होगी। हर साल छठ घाट का ऐसा ही हाल हो जाता है और छठ महापर्व को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचते हैं l लेकिन अब तक छठ घाट की सफाई शुरू नहीं हो पाई है। जबकि छठ महापर्व में कुछ ही दिन शेष है। छठ महापर्व 5 नवंबर दिन मंगलवार से नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जाएगा l इसके पश्चात बुधवार को खरना गुरुवार को संध्या अर्ध्य तथा शुक्रवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समापन हो जाएगा l छठ घाट के चारो तरफ घास आदि झाड़ी उगे हुए हैं, कचरा और कीचड़ है। छठवृतियों को साफ सफाई के अभाव में व्रतियों को छठ करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। वहीं प्रत्येक वर्ष छठवर्तियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हिंद भारती संस्था के कार्यकर्ता तत्पर दिख रहे हैं l वहीं संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बालूमाथ में छठ महापर्व को देखते हुए व्रतीयों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए l इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के बुद्धिजीवी और समाजसेवी के साथ-साथ बालूमाथ प्रखंड के पुलिस एवं प्रशासन तथा क्षेत्र में कार्यरत सीसीएल के दो दो कोल परियोजना के अधिकारियों से भी समुचित सहयोग करने का अपील किया है l
