spot_img
Homeजीवन मंत्रअमतीपानी में 62वां खान सुरक्षा सप्ताह की चल रही हैं तैयारियां।अनामिका भारती।

अमतीपानी में 62वां खान सुरक्षा सप्ताह की चल रही हैं तैयारियां।अनामिका भारती।

लोहरदगा:डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में 62 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह को आगामी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। अमतीपानी में खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

इसके लिए बैठक कर कमिटी गठित की गई है। डीजीएमस द्वारा गठित निरीक्षक दल सभी खनन क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। खान सुरक्षा के प्रति जागरूकता संचालित की जा रही है।गठित समिति में अध्यक्ष प्रबंधक योगेंद्र लिलहरे, सचिव रिशव गौरव, उपाध्यक्ष सुशोवन सामंता, कोषाध्यक्ष राजन गुप्ता बनाए गए हैं।कमिटी में बीरेंद्र भगत, डीके सिंह, आकाश दास, अनिल साहू समेत कई शामिल किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular