टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ पांकी मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने एक बाइक में सवार को लोगों को धक्का मारा दिया जिससे दोनों बाईक सवार घायल हो गए घटना बालूमाथ पांकी मार्ग कोमर मोड़ के पास का है।

घायलों की पहचान संजय उरांव डहु बड़कागांव एवं देव कुमार उरांव कोमर बालूमाथ का रहने वाला है
रिश्ते में दोनों ससुर दामाद हैं।जिन्हें घायल अवस्था में ग्रामीणों ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है।
जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क किया है उक्त हाइवा वाहन तुबैद कोल माइंस से कुशमाही साइडिंग तक कोयला परिवहन कार्य में लगी थी


