आकाश कुमार लातेहार। लातेहार सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा एनएच 39 पर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक और यात्री बस पम्मी में भीषण टक्कर हो गई।इस दुर्घटना मे करीब दर्जनों यात्री घायल हो गए है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त यात्री बस लातेहार से हजारीबाग की ओर जा रही थी।
जबकि ट्रक विपरीत दिशा से कोयला लेकर लातेहार की ओर आ रही थी।यात्रियों के मुताबिक सड़क पर पहले से एक ट्रक खड़ी थी और बस के द्वारा उसे ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा था कि अचानक सामने से एक ट्रक आ गई और आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।घायलों में एक बच्ची, दो महिला और चार पुरूष शामिल है।

इनमें नीतू कुमारी, विनी लाल मिंज, देवलाल राम, रीता देवी, फिजयान अंसारी, मिरज मिंया, मिंकू प्रसाद, रितू कुमारी परि कुमार, अनिल भुईयां सहित अन्य शामिल हैं।इधर घटना की सूचना मिलते ही लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।