spot_img
Homeघटनालातेहार और पलामू का 35, मजदुर का बंधक मामला मे उपायुक्त...

लातेहार और पलामू का 35, मजदुर का बंधक मामला मे उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने श्रम अधिक्षक दिनेश भगत को जांच का दिया आदेश।

वहीं जांच करने पहुंचे श्रम अधिक्षक के आदेश पर रंजीत कुमार सहायक कर्मी और विनोद कुमार ।

अख़्तर बेतला बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला और पलामू चुंगाबासडीह का रहने वाला 35. मजदुर का मजदुरी नहीं मिलने का खबर प्रकाशित होते ही लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने संज्ञान लेते श्रम अधिक्षक दिनेश भगत को तत्काल जांच कर मांग किया ।

वहीं श्रम अधिक्षक दिनेश भगत ने तत्काल अपने सहायक कर्मी रंजीत कुमार विनोद कुमार को बेतला तुरी टोला भेज कर सभी मजदुरो का ब्यान दर्ज कराने का किया काम वहीं मजदुरो ने सहायक कर्मी रंजीत कुमार के समक्ष अपने बातों रखते हुए जल्द मजदुरी भुगतान कराने का लगाया गुहार । साथ ही सहायक कर्मी रंजीत कुमार ने कहा जल्द ही आप लोग का समस्या का समाधान कर मजदुरी भुगतान कराया जाएगा साथ स्थानीय बिचौलीया लेबर देने वाला कुमरे सिंह और औरंगाबाद बिहार लपुरा के सभी चारों ठिकेदार पर जल्द कार्रवाई किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular