उपभोक्ताओं से अपील है, स्थानीय दुकानदारों को दे प्राथमिकता, बाहरी लोगों और मॉलों से बनायें दूरी:रितेश कुमार, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स।
अनामिका भारती।लोहरदगा:जिले में अवस्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लुभावने ऑफर्स के नाम पर लोगों को ठगने का मामला प्रकाश में आया है। जिले में स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार लुभावने व आकर्षक ऑफर के नाम पर मामूली से मामूली वस्तुओं के अंधाधुंध कीमत वसूलती है।

बीते दिनों एक महिला रिलायंस स्मार्ट बाजार खरीददारी के लिए गयी थी जहाँ पे पॉपकॉर्न की खरीदारी पर ऑफर चल रही थी। 3 पॉपकॉर्न के पैकेट पर 12 रुपयों की छूट थी,मतलब की प्रति पैकेट 24 रुपये के हिसाब से 3 पैकेट की कीमत 72 रुपये के बजाए 60 रुपये ।

महिला ने पॉपकॉर्न के साथ साथ दूसरे सामानों की खरीदारी की और बिल बनवाकर पैसों का भुगतान कर घर आ गयी। घर पर उनके पति ने जब बिल का मुआयना किया तो ऑफर में 60 रुपये में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत 147 रुपये रिलायंस स्मार्ट बाजार वालों ने ली थी।
महिला के पति ने इसकी सूचना चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार को दी। रितेश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि मॉल से खरीदारी करने वाले स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता दे , बाहरी लोगों और मॉलों से दूरी बनायें।
ये मॉल वाले आकर्षक व लुभावने ऑफ़र्स के नाम पर लोगों को लूटने का काम करते हैं। मुझे शिकायत करने पहुँचने वाला एक ग्राहक, परन्तु ना जाने और कितने ग्राहक होंगे, जो इस प्राइस घोटाले का शिकार हुए होंगे।इसलिये इन मॉलों के चक्कर में न आएं।