spot_img
Homeघटनाबालूमाथ में अलाव ताप रही विवाहिता आग से झुलसकर घायल रिम्स रेफर...

बालूमाथ में अलाव ताप रही विवाहिता आग से झुलसकर घायल रिम्स रेफर ।

टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहमत नगर मोहल्ले में शनिवार साम तकरीबन 7 बजे ठंड से बचाव के लिए अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई l जिसकी पहचान मोहल्ला निवासी मोहम्मद तौफीक आलम की पत्नी अफसाना परवीन के रूप में हुई है l जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया l जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने महिला की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया l

मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देर शाम अलव ताप रही थी कि ईसी दौरान अलाव की चिंगारी उसके कपड़े में पड़ गए और देखते ही देखते महिला का कपड़ा आग की चपेट में आ गया, जिससे 50% से अधिक हिस्सा महिला झुलस गई है

RELATED ARTICLES

Most Popular