spot_img
Homeघटनाबालूमाथ भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी के घर अपराधियों ने की अंधाधुंध...

बालूमाथ भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी के घर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग ।

पुलिस ने गोलियों का खोखा बरामद किया ।

अपराधीक घटना का ग्राफ बढ़ जाने से क्षेत्र में दहशत है यथाशीघ्र नकेल कसे पुलिस: प्रकाश राम विधायक

टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार के शाम लगभग 5:30 बजे कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आवास पर अज्ञात अपराधियों ने गोली बारी जैसे घटना को अंजाम दिया है । घटना का मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में बाइक से आये नकाबपोश

अपराधियों ने मुकेश सिंह का ब्लॉक कार्यालय के पास एन एच 22 के बगल में स्थित आवास पर नकाबपो अपराधियों ने गेट के पास से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। शहर के बीचो-बीच इस तरह की घटना होने से लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है ।अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे गोली गेट पर लग गयी और कुछ दीवाल पर। इस घटना का पूरा रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें दो अपराधी गोलीबारी करते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस गोली के खोखा भी बरामद की है।

गैंगस्टर मयंक सिंह ने लिया घटना का जिम्मा

मामला लेवी से जुड़ा हुआ लगता है। घटना के चंद घंटे बाद ही गैंगस्टर मयंक सिंह ने गोलीबारि घटना का जिम्मा लिया है। गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पूर्व घटनाओं के जिम्मा के तरह हीं इस बार भी गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना का जिम्मा लिया है। गैंगस्टर ने कोयला कारोबारी ,कंस्ट्रक्शन कंपनी आदि को धमकी देते हुए कहा है कि बिना मैनेज किए काम किया तो अंजाम बुरा होगा।घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी विनोद रवानी घटना का लिया जायजा।वहीं घटना के जानकारी पाकर बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनोद रवानी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटना का जायजा लिये। मौके पर डीएसपी ने कहा कि जिस किसी ने घटना का अंजाम दिया है

वो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।अपराधियों को धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम भाजपा नेता के घर जाकर घटना का जानकारी दिया और कहा कि इस तरह के अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। शहर के टाउन क्षेत्र में जहां से महेश दूरी पर डीएसपी ऑफिस– ब्लॉक है। वहां अपराधी बे खौफ होकर गोलीबारी जैसे घटना का अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस से बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular