spot_img
Homeघटनापत्नी गई मईयां सम्मान लेने रांची ,पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

पत्नी गई मईयां सम्मान लेने रांची ,पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: भंडरा थाना क्षेत्र की खवास खीजरी तेतरचूआ निवासी एतवा उरांव ने अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया इस संबंध में एतवा उरांव की पत्नी इतवारिया उरांव ने पुलिस को बताया कि वह मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने रांची गई हुई थी। शाम में जब वह वापस आई तो देखा कि घर अंदर से बंद है ।घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास की परंतु दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर देखा कि उसका पति एतवा उरांव ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।इस संबंध में एतवरिया उरांव ने भंडरा पुलिस को लिखित सूचना देते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular