सहज़ाद आलम महुआडांड़ नेतरहाट नेतरहाट थाना अंतर्गत बटुआ टोली एक पांच वर्षीय बच्चे को आज्ञात बाईक रौंद कर फरार हो गया और बच्चे की मौत हो गई।इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सनसेट पॉइंट की ओर से पर्यटक घूम कर नेतरहाट बाजार क्षेत्र की ओर आ रहे थे उसी क्रम में बटुआ टोली की रहने वाली पांच वर्षीय बिसुआ किसान अपने घर से निकल कर सड़क में चल रही थी इसी क्रम में किसी अज्ञात बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया और बच्चे की मौत हो गई है।जबकि आनन फानन में बच्ची को इलाज के लिए बिसुनपुर भेजा गया और वहाँ से डॉक्टर ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया पर बच्ची बच नहीं पाई और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं बच्चे के मौत के बाद परिजनों का हाल रो रो कर बुरा हाल है।
दिसंबर जनवरी में सैलानियों का अधिक होता है आवागमन
नेतरहाट में दिसम्बर व जनवरी माह में सैलानियों का आना जाना काफी अधिक हो जाता है।और जल्दी जल्दी के चक्कर में लोगों का बाईक का स्पीड भी बढ़ जाता है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है। लोग खुद का तो नुकसान करते ही करते हैं पर दुसरो को भी अपने साथ नुकसान कर जाते हैं। वहां के ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को धीरे चलाए खुद सुरक्षित रहें और दुसरो को भी सुरक्षित रहने दें।ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।