spot_img
Homeघटनानशे की हालत में घर में गाड़ी से धक्का मारने को लेकर...

नशे की हालत में घर में गाड़ी से धक्का मारने को लेकर घर मालिक ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई।

आकाश कुमार।चंदवा के मेंन रोड निवासी प्रमोद कुमार साहू ने चंदवा थाना में आवेदन देकर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार से गुहार लगाते हुए कहा है कि गत 15 मार्च को नशे की हालत में गाड़ी मालिक सह चालक सुजल गिनोडिया के द्वारा

एस क्रॉस कार से जिसका गाड़ी संख्या JH01DF-1333 से हमारे में रोड घर में नशे की हालत में घर के दक्षिणी छोर पर जोरदार टक्कर मारी।

पहले ,,,क्षतिग्रस्त मकान

जिससे हमारा घर औऱ घर मे लगे सटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उस समय तो सुजल गिनोडिया के घर वाले लोग ने कहा कि जो भी घटना होने के बाद जो टूट हुई है घर में उसे जल्द ही बनवा दिया जाएगा।

परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद उनके घर वाले गलत व्यवहार के साथ-साथ क्षतिग्रस्त मकान को भी नहीं बनवाए। इस कार्य को देखते हुए प्रमोद साहू ने थाना प्रभारी से लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने को मांग किया है।

इधर इस संबंध में सुजल गिनोडिया में परिजनों के कहा कि हमने क्षतिग्रस्त घर को बनवाया है और ऐसा करने वाले लोग प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular