आकाश कुमार साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में डूब गई और चालक लापता हो गया. यह घटना राजमहल अनुमंडल के राधा नगर क्षेत्र में सुबह करीब 7:45 बजे हुई.बताया जा रहा है कि दमकल वाहन में पानी की कमी होने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी. अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार गाड़ी को बैक कर रहे थे, तभी मिट्टी धंसने से गाड़ी गंगा में समा गई. इस दौरान चालक अरुण कुमार गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए.
Our Visitor
0
3
9
0
9
7
Views Today : 68
Total views : 51146