अख़्तर बेतला । पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला वन प्रक्षेत्र अंतर्गत बीते छह दिनों पूर्व दो नर टस्कर हाथियों के बीच हुई आपसी लड़ाई में घायल एक हांथी की शनिवार को मौत हो गई। पलामू व्याघ्र परियोजना के उप निदेशक द्वारा शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि

बीते दिनों पार्क क्षेत्र में हुए दो नर हाथियों की लड़ाई में घायल एक नर हांथी का इलाज पशु चिकित्सकों डॉ. फरहत जब्बार और डॉ.सुनील कुमार द्वारा गठित टीम की निगरानी में किया जा रहा था।
लेकिन उक्त घायल हांथी को बचाया नहीं जा सका। शनिवार की सुबह आठ बजे तेलही पहाड़ के पास उक्त इलाजरत हांथी मृत पाया गया। उधर लगातार हो रही वन्य प्राणियों की मृत्यु ने एक बार फिर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। एक ओर जहां सरकार, वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए वन विभाग को मुहैया कराती है। बावजूद पार्क क्षेत्र में लगाए गए कैमरे के बीच इस प्रकार की घटना होना विभागीय कार्यप्रणाली को जांच के दायरे में ला रहा है।