spot_img
Homeघटनागर्म पानी से झुलस कर 4 वर्षीय बच्चा हुआ घायल ।

गर्म पानी से झुलस कर 4 वर्षीय बच्चा हुआ घायल ।

टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकर नगर मोहल्ला में गर्म पानी से झुलस कर एक चार वर्षीय बच्चा घायल हो गया l घायल बच्चे की पहचान संतोष उरांव के चार वर्षीय पुत्र श्याम उराव के रूप में हुई है l जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया l

जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया गया l मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा अपने घर पर ही खोल रहा था कि इसी दौरान अचानक वह घर में रखें गर्म पानी की चपेट में आ गया l जिससे उसके हाथ और पेट झुलस गया है l फिलहाल बचचे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है l

RELATED ARTICLES

Most Popular