लातेहार बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के फुलसू पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतकोमा में बुधवार की रात हाथी ने विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने विद्यालय परिसर में लगे तड़ित चालक को तोड़ दिया और दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को विद्यालय बंद होने के बाद जब गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि विद्यालय का तड़ित चालक व दीवार हाथी द्वारा तोड़ दिया गया है. जब विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया कि हाल ही मे लगा तड़ित चालक और दीवार दोनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रधानाध्यापक ने इस घटना की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक पखवाड़े से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. यह घटना स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है. एचएम व ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की गई है.
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145