दीपक अधिकारी।लोहरदगा/भंडरा:बेड़ो थाना अंतर्गत करॉजी पुल के पास ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक घायल हो गए । घायल युवकों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।दोनों घायल युवकों की पहचान लोहरदगा जिला के भंडरा भैसमुंडो निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र नारायण महतो और फेकूवा महली के पुत्र किशुन महली के रूप में हुई है। जिसमें नारायण महतो की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई । किशुन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ऑटो और बाइक को जप्त कर लिया है।
