लातेहार:- लातेहार-नवादा मार्ग पर पिछले दिनों तुबेद कोल माइन से कोयला परिवहन कार्य में लगी पांच हाइवा में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने आग लगा दी थी. इस घटना के बाद कोयला परिवहन कार्य में लगे अन्य हाइवा के चालक व उप चालक तथा मालिक दहशत हैं

. मंगलवार की रात्रि हुई उग्रवादी घटना के बाद चालक व उप चालक स्ट्राइक में चले गए हैं.इस कारण कोयला परिवहन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. चालकों का कहना है कि परिवहन के दौरान लगातार उग्रवादी घटनायें हो रही है.

ऐसी घटनाओं से वे काफी दहशत में हैं.चालकों के स्ट्राइक पर चले जाने की सूचना पर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होने चालकों से बात की. चालकों की मांग पर कंपनी के अधिकारियों ने कोयला परिवहन के दौरान होने वाली घटनाओं में मौत होने पर 15 लाख का मुआवजा और घायल होने पर समुचित इलाज कराने का मौखिक आश्वासन दिया

.लेकिन चालक लिखित मांग पर अड़े थे. इस कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका. वहीं इन सब मांगों को लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रहे हाईवा मालिकों ने भी अपनी मांग रखी है. कहा कि ऐसी घटनाओं होने से वाहन चालकों को काफी नुकसान हो रहा है.

मौके पर मो आरिफ, निरंजन कुमार रवि, तबारक, करीम अंसारी, जय सिंह, अजमुद्दीन, अखिलेश सिंह, धीरज कुमार, कुलदीप यादव, राम प्रजापति, जमीर अंसारी, तनवीर, दिलकश राज और गोपाल दास समेत कई चालक मौजूद थे.

