अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: कुंडगदी मोड़ के समीप निर्मित डायवर्सन में आए दिन सड़क दुर्घटना आम हो गयी है। लगतार घटना के बावजूद संवेदक की मनमानी कार्य जारी है। विदित हो कि मंगलवार को लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के गुमला लोहरदगा मुख्य पथ एन एच 143 ए पर कंडरा पथ के समीप वी के एस कंट्रक्शन के द्वारा वर्षों पूर्व से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है

और काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। तथा निर्मित डायवर्सन पक्की नही होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है। बताया जाता है
कि मंगलवार को राउलकेला उड़ीसा से स्पेन लोहा लोड कर पटना जा रहा ट्रक ओ डी 14 ए सी 8322 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया जिसमें चालक बिहार राज्य के आरा जिला निवासी राजेश सिंह गाड़ी के अंदर स्टीयरिंग में बुरी तरह से दब गया

और पथ लगभग दो घंटा जाम हो गया। गाड़ी में फंसे चालक को निकालने में स्थानीय ग्रामीण तथा पुलिस प्रशासन काफी सहयोग मिला और सुरक्षित निकाल इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चालक का बेहतर इलाज हेतु पटना परिजनों द्वारा ले जाया गया। विदित हो कि घटना को लेकर मंगलवार को दिन भर यात्री परेशान रहें। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने घटना का आरोप संवेदक की लापरवाही बताया है।
