रामदयाल यादव गारू( लातेहार ) गारू प्रखंड अंतर्गत रूद पंचायत के पंडरा गांव के पुल के पास अज्ञात कार वाहन के द्वारा दो लोगों को धक्का मार कर वहां से फरार हो गई, जिसमें एक हजरत मियां की मौत हो गई, उनके साथी घायल है घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए गारु रेफरल अस्पताल लाया गया. उचित इलाज हेतु डाल्टनगंज भेज दिया गया।

साथ ही थाना प्रभारी पारसमणी के द्वारा मृत व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मृत परिवार वाले थाना परिसर में थाना प्रभारी से मिले इधर अमित कुमार आजाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गारू के द्वारा एंबुलेंस भेज कर घायल एवं मृत व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा जा रहा है थाना प्रभारी ने अज्ञात वाहन की तलाश में जुटे हैं।
