आकाश कुमार BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से कहा कि IPL 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। यह IPL का 18वां संस्करण होगा। शुक्ला ने बैठक खत्म होने के बाद कहा- मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था। वहीं, IPL कमिश्नर की भी नियुक्ति एक साल के लिये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लीग के वेन्यू भी तय हो गये हैं, जिनका ऐलान जल्द होगा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज देवजीत सैकिया BCCI के नये सचिव चुने गये, वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गये।
Our Visitor
0
3
9
0
5
1
Views Today : 13
Total views : 51091