:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और जसप्रीत बुमराह उनके उपकप्तान होंगे. मोहम्मद शमी को टीम में मौका नहीं दिया गया है. तीन खिलाड़ी रिजर्व में होंगे. IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, चोटिल मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि उन्होंने नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है,

जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है.IND vs AUS: अभिमन्यु ईश्वरन को मिला मौकाघरेलू क्रिकेट के अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दो विकेटकीपर हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का हिस्सा हैं. मध्यक्रम में केएल राहुल और सरफराज खान हैं. बुमराह और राणा के अलावा अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी करेंगे. यह पहली बार है, जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैच होंगे.

