spot_img
Homeखेल67वीं एथलिटिक मीट भव्य और शानदार होगा आयोजन : संजय प्रसाद साहू...

67वीं एथलिटिक मीट भव्य और शानदार होगा आयोजन : संजय प्रसाद साहू ।

झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आते है खिलाड़ी।

अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा के साहू धर्मशाला, बड़ा तालाब के नजदीक लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की कार्यकारणी समिति की बैठक संगठन सचिव संजय प्रसाद साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में लिए गए निर्णायनुसार संयोजक मण्डली का गठन किया गया था जिसमें ज़ाहिद अहमद, किशोर कुमार वर्मा, कयूम खान और अजय प्रसाद प्रजापति को बनाया गया है जो कार्यों को सुचारु ढंग से संपादन करने में सहयोग करेंगे । वहीँ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 67वीं एथलेटिक मीट का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को सुभारम्भ होगा एवं 19जनवरी 25दिन रविवार को समापन किया जायेगा | खेल ललित नारायण स्टेडियम में किया जायेगा | साथ ही सर्वप्रथम से निर्णय लिया गया की 67 वीं एथलेटिक मीट निमित्त विभिन्न कार्यों हेतु कुल पाँच लाख चौवन हजार (554000)₹ का बजट पारित किया गया | यह भी निर्णय लिया गया की ललित नारायण स्टेडियम में विगत 1951 से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है वर्तमान में नगरपरिषद की देख रेख में स्टेडियम है इसलिए नगरपरिषद ललित नारायण स्टेडियम का जीर्णोद्धार करा कर एथलेटिक एसोसिएशन को जिम्मेदारी दिया जाय इस निमित्त संयोजक मंडली नगर प्रशासक एवं उपायुक्त लोहरदगा तथा एसपी लोहरदगा को इस निमित्त आमंत्रित करते हुए सहयोग प्रदान कराने का आग्रह का निर्णय लिया गया, साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उचित व्यवस्था यथा शौचालय, मुख्य गेट, मैदान की साफ सफाई एवं पीने का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह करने का भी निर्णय लिया गया |

अगली बैठक दिसंबर 2024 के द्वितीय सप्ताह में एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक होंगी जिसमें विस्तृत रुपरेखा निर्धारित किया जायेगा और मुख्य अतिथि कौन होंगे बैठक में निर्णय लिया जायेगा |

बैठक में सदस्य्ता शुल्क राशि 100₹ लेने का निर्णय लिया गया और सदस्यता बनाने हेतु कमिटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया | बैठक में मनोज प्रसाद अधिवक्ता, लाल मोहन केसरी, कमल प्रसाद केसरी, उमेश्वर नाथ तिवारी,अफसर कुरैसी, कयूम खाँ, सैयद जाहिद अहमद, अजय प्रसाद, हाजी शकील अहमद, प्रोफ़ेसर लोहरा उरांव, राजीव रंजन प्रसाद साहू,

मोहम्मद खलील, अलोक रॉय, रामाधार पाठक, सैयद सुझाउद्दीन राजा, तनवीर गौहर, संदीप गुप्ता, मुमताज़ अहमद, नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी, कैलास केसरी, रजी अहमद, अरुण राम, संजय बर्मन, अयूब अली, मनोज गोप, सोमा उरांव, हसीन अख्तर मुन्ना, फहद खान,इंद्रदेव उरांव, आशुतोष पाठक, हिमांशु केसरी, रोहित उरांव, परवेज अहमद, अंसार अहमद, कलीम मिर्दाहा, एवं किशोर कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular