spot_img
Homeखेल34 रनों से दिल्ली ने व 81 रनों से जेसीए ने जीता...

34 रनों से दिल्ली ने व 81 रनों से जेसीए ने जीता उद्घाटन मैच ।

अनामिका भारती।लोहरदगा :चार दिवसीय स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच संपन्न हुआ। टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी दिल्ली की टीम ने की।

जिसके साथ ही शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली की टीम ने हरियाणा की टीम को 34 रनों से हराकर उद्घाटन मैच जीता। हरियाणा टीम के 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई। वहीं दिल्ली की टीम 20 ओवर पर 6 विकेट खोकर 195 रन बनायी। दिल्ली टीम के सौरभ डागर ने 90 रनों का योगदान दिया तथा 12 चौका और 3 छक्का लगाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

जिन्हें 10000 रूपए चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दिल्ली की टीम से ही तरूण कौशक ने सबसे अधिक छक्का मारा। उन्हें भी 5000 रूपए देकर सम्मानित किया गया। वहीं दोपहर बाद हुए दूसरे पारी में बिहार व जेसीए के बीच मुकाबला चला।

जिसमें जेसीए ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की। जेसीए की टीम ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये। जवाबी पारी में बिहार की टीम 15 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। इस तरह जेसीए ने 81 रनों से मैच जीत लिया।

जेसीए के शाहिल राज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्हें शिल्ड व 10 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। जेसीए के प्रभात कुमार को सबसे अधिक छक्का लगाया,उन्हें 5 हजार रूपए का पुरस्कार व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular