अनामिका भारती।लोहरदगा :जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत दो मैच खेले गए पहले मैच में सीटीसी ‘सी’ ने यूथ सेंटर को 83 रनों से पराजित कर दिया दूसरे मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने कुड़ू को 149 रनों से पराजित किया।स्थानीय बलदेव साहू कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में पहले मैच में खेलते हुए सीटीसी ‘सी’ ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया टीम की ओर से शुभम कुमार ने 84 अंशुमन अमृत ने 50 तथा श्लोक झा ने 34 रनों का योगदान दिया। यूथ सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोलू राज ने तीन विकेट परवेज अंसारी ने दो विकेट तथा प्रखर यादव ने दो विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलते हुए यूथ सेंटर की टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जयप्रकाश ने 42 रन और शिखर गुप्ता ने 22 रन का योगदान दिया सीटीसी ‘सी’ की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार ने चार विकेट तथा पीयूष कुमार ने तीन विकेट लिया।दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया आदित्य ने शानदार 98 रन सनी सिंह ने 43 रन शशि सिंह ने 41 रन और कृष्णा शाही ने 32 रन का योगदान दिया कुड़ू की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशेष कुमार ने पांच विकेट तथा तन्मय और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया ।जवाबी पारी खेलते हुए कुड़ू की टीम 18.2 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई मोहम्मद आरिफ हुसैन ने 31 रन तथा प्रभाकर दुबे ने 17 रनों का योगदान दिया ।डायमंड क्रिकेट क्लब से की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास महतो ने पांच विकेट सौरभ महतो ने दो विकेट और संजीव यादव ने दो विकेट लिया।