spot_img
Homeखेलसंत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन,प्रतिभागियों को...

संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन,प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।

सहज़ाद आलम महुआडांड़ स्थित संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में रांची में आयोजित 53 वें चक्रव्यूह प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में संत जोसेफ विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और ओवर ऑल द्वितीय स्थान हासिल किया था,

जबकि जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी थी।सम्मान समारोह में प्रतिभागियों को संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का, सचिव फादर सुरेश किंडो, फादर एडवर्ड, संत जोसेफ मध्य विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर प्रिया और जोसा के उपाध्यक्ष तनवीर अहमद द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य फादर दिलीप एक्का ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बताया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। फादर सुरेश किंडो ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फादर दिलीप एक्का को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

फादर एडवर्ड ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जैसुएट समाज के द्वारा आयोजित चक्रव्यूह प्रतियोगिता की उपयोगिता को बताया और विस्तृत जानकारी दी।

सम्मान समारोह में अभिजीत कुजूर, असीम एक्का, रविन्द्र आइंद, रोहित उरांव, अमिता केरकेट्टा, सुशिन्ता कुमारी, अलमा केरकेट्टा, नीलिमा कुमारी, संप्रीत कोरवा, अंकित उरांव, निशु केरकेट्टा, नूतन आइंद, आंचल कोया, पूर्णिमा कुमारी, रॉस कुजूर समेत सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उप प्राचार्य अजय खाखा, प्रशिक्षक तरसीयुस कुजूर समेत हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

गौरतलब है कि रांची के खेल गांव में आयोजित चक्रव्यूह-2024 प्रतियोगिता में संत जोसेफ विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और कुल 26 मेडल प्राप्त किए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular