spot_img
Homeखेलमहेंद्र सिंह धोनी झारखंडी युवाओं के आदर्श,कई कृतिमान स्थापित किए: नेसार अहमद।

महेंद्र सिंह धोनी झारखंडी युवाओं के आदर्श,कई कृतिमान स्थापित किए: नेसार अहमद।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:कुड़ू प्रखंड के ग्राम बारीडीह में यूथ क्लब मिल्लत नगर बारीडीह के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय बारीडीह प्रीमियर लीग कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में नेसार अहमद प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुड़ू थाना के प्रभारी अजीम अंसारी, एवं कुड़ू प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सदरूल अंसारी शामिल थे।

वही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे जिदो क्रिकेट क्लब एवं हुरहद क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ अतिथियों के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। फाइनल मुकाबले में जिदो की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई वहीं जवाबी पारी खेलते हुए हुरहद की टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए मैच तीन विकेट से जीत लिया। पुरस्कार वितरण से पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों एवं क्षेत्र के खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए नेसार अहमद ने कहा कि क्रिकेट का खेल पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय हैं क्रिकेट तकनीक का खेल है। अब हमारे क्षेत्र के ग्रामीण युवा भी क्रिकेट के प्रति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, महेंद्र सिंह धोनी झारखंडी युवाओं के आदर्श के प्रतीक है जो देश के लिए कई कृतिमान स्थापित किये वहीं अब आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हमारे स्थानीय गुमला क्षेत्र के रहने वाले रॉबिन मिंज ने अपनी जगह बनाई है निश्चित तौर पर झारखंड जैसे राज्य से अनेकों क्रिकेट खिलाड़ी देश के लिए खेलेंगे।

खेल हमें जीवन में अनुशासित एवं परिश्रम के साथ रहकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देती है। मौके पर कुड़ू थाना के नवनियुक्त प्रभारी अजीम अंसारी ने कहा कि युवा अपने ऊर्जा को सकारात्मक चीजों में लगाएं शिक्षा और खेल जीवन में महत्वपूर्ण चीजें हैं कड़ी मेहनत और लगन से खेलने पर कामयाबी अवश्य मिलेगी और खेल के माध्यम से युवा अपना करियर भी बना सकते हैं।

अंत में उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कई आकर्षक एवं नगद इनाम से पुरूस्कृत किया गया।इस मौके पर हाजी सदरुल अंसारी अरमान खान मोहम्मद मुमताज आयोजन समिति के अध्यक्ष तौकीर अली, नौशाद अंसारी, अरशद अंसारी, साजिद अंसारी, मोहम्मद सैफ, सलामुल अंसारी, रामदीप सिंह, पंकज लाल, राजेश भगत, बंटू एवं रिंकू समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular