spot_img
Homeखेलबीएस कॉलेज के छात्र खेल में भी कर रहे हैं नाम रौशन:शशि...

बीएस कॉलेज के छात्र खेल में भी कर रहे हैं नाम रौशन:शशि कुमार गुप्ता।

अनामिका भारती।लोहरदगा: बलदेव साहू महाविद्यालय के छात्र छात्राएं आज खेल में भी आगे आ रहे हैं । कभी क्रिकेट में विजेता बन कर, तो कभी कब्बड्डी में विजेता बन काॅलेज को सम्मान दिलाया है ।

इधर दो छात्राएं कुश्ती में आगे आकर आगामी 10 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के टीम के साथ भटिंडा, पंजाब के लिए रवाना होंगी । उनके विजय के लिए काॅलेज के सारे प्राध्यापक, सारे स्टाफ प्रोत्साहित कर भेजने की तैयारी कर रहे है । बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शशि कुमार गुप्ता इन दोनों छात्राओं को उनके चयन पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए है। साथ ही साथ डॉ सुमन कुजूर, डॉक्टर संतोष स्वरूप शांडिल्य, डॉक्टर सुमन कुजूर कुमार नीरव अमित कुमार पीटीआई सोनू कुमार बड़ाईक, ने भी इन दोनों छात्राओं को उनके चयन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिए हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular