भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मैच में सरफराज और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत को वापसी कराई है. पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद कप्तान रोहित, विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारी ने भारत की नींव तैयार कर दी थी. आज सुबह सरफराज ने अपना पहला शतक जड़ा और उसके कुछ देर बाद ऋषभ ने भी पचासा जड़ दिया.भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के दोनों बल्लेबाज अपनी नजर गड़ाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. सरफराज (Sarfaraz Khan) और ऋषभ (Rishabh Pant) ने कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन एक मौका आया जब ऋषभ रन आउट होते-होते बचे.IND vs NZ: दरअसल मैट हेनरी की गेंद पर लेट कट खेलने के बाद सरफराज ने एक रन लिया, लेकिन पंत दूसरा रन लेना चाहते थे. लेकिन सरफराज ने अपने साथी को रोकने के लिए पिच पर ही उछलने लगे. पंत भाग्यशाली रहे कि विकेटकीपर डेरिल मिशेल स्टंप से काफी आगे थे और थ्रो स्टंप से नहीं टकराया. डेरिल मिशेल भी मौके का फायदा न उठा पाने के कारण हाथ मलते नजर आए. सरफराज के एनिमेटेड एसओएस कॉल ने सभी का ध्यान खींचा. कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इस पर कहा, “सरफराज खान यहां रेन डांस कर रहे हैं.” सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की चौथी सुबह अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने केवल 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. कवर्स के ऊपर से शानदार चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. तीन अंकों तक पहुंचने के तुरंत बाद, सरफराज ने अपने हाथों को ऊपर उठाते हुए इस पल का लुत्फ उठाया और शेरों वाली पारी खेलने के बाद दहाड़ते हुए भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर अपना बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145