पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आकिब जावेद को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम वाइट-बॉल हेड कोच बनाया है। इसका ऐलान PCB और ICC ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है। अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिये PCB ने आकिब जावेद को हेड कोच नियुक्त किया है। जावेद पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्हें जेसन गिलेस्पी की जगह अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। गिलेस्पी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टीम की देखरेख कर रहे हैं। गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद गिलेस्पी ने यह भूमिका संभाली थी।
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145