spot_img
Homeखेलधीरज प्रसाद साहू फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन खिलाडी क्षमतावान है, खेल...

धीरज प्रसाद साहू फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन खिलाडी क्षमतावान है, खेल के क्षेत्र में भी रोजगार है : नेसार अहमद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य .लोहरदगा

दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती लोहरदगा सदर प्रखंड के ग्राम कुज्जी में जय झारखंड फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में धीरज प्रसाद साहू फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि नेसार अहमद जिला कांग्रेस के महासचिव सलीम अंसारी उर्फ़ बड़े एवं हेसल पंचायत की मुखिया सुमिता कुमारी के द्वारा फीता काटकर एवं दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हुटाप फुटबॉल क्लब और बंजार किसको टीम के बीच हुआ जिसमें हुटाप की टीम एक जीरो से विजय हुई। मौके पर नेसार अहमद ने कहा कि लोहरदगा जिला के ग्रामीण युवाओं में फुटबॉल के प्रति काफी आकर्षण है और यहां के खिलाड़ी काफी ऊर्जावान और प्रतिभावान है सिर्फ इन्हें मंच देने की आवश्यकता है खिलाड़ी अनुशासन लगन और मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेलेंगे तो इन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिल सकता है और वह एक सफल खिलाड़ी बन सकते हैं। खेल से हमें जीवन में प्रतिस्पर्धाओं के साथ आगे बढ़ने का सिख मिलता है। एवं खेल के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मौके पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष रफीक अंसारी सचिव माना उरांव मुख्य संरक्षक गोस्सनर लकड़ा, राजेंद्र गोप, नवल उरांव दिलीप उरांव, आशीष, मनोज, दीपक, माजिद, धीरज, निमन, मुमताज, सोमरा एवं रंजीत समेत सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular