निरंजन सिंह घाघरा प्रखंड क्षेत्र की रन्हे स्थित चिल्ड्रन एकेडमी प्लस टू स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर स्कूल खेल कूद का समापन शनिवार को हो गया।मौके पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी रविन्द्र भगत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा एवं क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को आगे जाने का रास्ता प्रशस्त होता है। उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाये जाने की अपील मंच के माध्यम से कही।

इसके पूर्व आयोजित खेल लॉन्ग जम्प में आशीष उरांव, हिमांशु लाल एवं रोहित खड़िया, जेबलिन थ्रो में बिक्रम उरांव, इंडिया उरांव एवं अर्पित कुजुर, 800 मीटर दौड़ में अशोक उरांव, हिमांशु उरांव एवं अमित उरांव, 100 मीटर बालिका दौड़ में एनीमा कुमारी, प्रीति कुमारी एवं शकीना उरांव, डिस्कस थ्रो में शुभाष उरांव, फुलबीर उरांव एवं अशोक उरांव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं बालिका हाई जम्प में सोनाली कुमारी, आभा कुमारी एवं अंजिता उरांव तथा शार्ट पुट में शुभाष उरांव, मुकेश उरांव एवं अतुल शिवांश जायसवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक बिजय साहू, शिव कुमार भगत, शिवराम कच्छप, अनिरुद्ध चौबे, चैत टोप्पो, लाल उरांव, मुकेश मणि पाठक सहित सभी विद्यालय के शिक्षक शामिल थे।