अनामिका भारती:लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल अंडर 14 एवं अंडर 16 का फाइनल मैच बीएस कॉलेज स्टेडियम में खेला गया अंडर 14 के पहले फाइनल में डी.ए.वी ने सीटीसी को 11 रनों से पराजित किया दूसरे दूसरे फाइनल में सीटीसी बी ने स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुड़ु को 74 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।अंडर 14 के फाइनल में डीएवी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई

रणवीर सहदेव ने तीस रन और सुशांत ने 26 रनों का योगदान दिया सीटीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने चार विकेट तथा केशव तिवारी ने तीन विकेट लिया जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना सकी टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 39 रन बिट्टू कुमार ने 10 रन बनाए डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुशांत ने दो विकेट आदित्य, हंसराज मिश्रा ,एवं रणवीर सहदेव ने एक-एक विकेट लिया इस तरह डीएवी ने अंडर 14 का खिताब अपने नाम किया।अंडर 16 के अंतर्गत खेले गए फाइनल मैच में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया सीटीसी बी ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया मनीष कुमार ने 60 गेंद पर 71 रनों की शानदार पाली खली अभिमन्यु ने 38 एवं नितिन ने 24 रनों का योगदान दिया स्टूडेंट पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशेष कुमार ने दो विकेट तथा सिद्धार्थ कुमार ने एक-एक विकेट लिया जवाबी पारी खेलते हुए स्टूडेंट पब्लिक स्कूल की टीम 17.2 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से विशेष कुमार कुमार ने 48 तनमय कुमार ने 18 रन का योगदान दिया सीटीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 6 विकेट तथा आयुष, अभिमन्यु एवं देवदीप ने एक-एक विकेट लिया। अंडर 14 के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे रणवीर सहदेव तथा अंदर 16 फाइनल मैच के प्लेयर आफ द मैच तन्मय कुमार को दिया गया।मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में अंडर 14 टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड नीतीश भगत को बेस्ट बॉलर का अवार्ड आयुष एवं परमेश्वरन को संयुक्त रूप से बेस्ट फील्डर का अवार्ड सौरभ सिंह तथा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड नीतीश कुमार भगत को दिया गया। अंडर 16 के बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड नितिन बाखला को बेस्ट बॉलर का अवार्ड तन्मय कुमार तथा प्रिंस सिंह को संयुक्त रूप से बेस्ट फील्डर का अवार्ड शीर्ष को तथा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी शीष को दिया गया। फाइनल मैच के अतिथि के रूप में मंजूरमती हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य मदन मोहन पांडे ने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस तरह के आयोजन से यहां के बच्चों में ऊर्जा का संचार होगा और अगले वर्ष और उत्साह से खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे तथा लोहरदगा जिला के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा जी.टीपी.एस के प्राचार्य एसके झा ने कहा कि खिलाड़ी पूरी जान लगाकर खेले और अपने जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें इस अवसर पर चुन्नीलाल हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य विनय तिवारी डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक वाल्मीकि सिंह तथा अमित कुमार स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार गुप्ता,आलोक राय भास्कर दास गुप्ता, नियाज मलिक, दुर्गा प्रजापति ,अजय प्रजापति, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।
