अनामिका भारती लोहरदगा/कुड़ू: प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कराटे खिलाड़ियों की प्रतिभा एकबार फिर उभर कर सामने आई है। शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एंड ईमा के सौजन्य से संत जोसेफ क्लब रांची में 2 एं 3 नवंबर को आयोजित 11वीं ईमा कप शिकोकाई झारखंड स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्र कल काता विधा में गोल्ड मेडल सहित चार मेडल जीतने में सफल हुए थे।आज चैंपियनशिप के अंतिम दिन दिन कुमिते (फाईट) में मोहन टाना भगत, अदनान अंसारी, रौशनी उरांव सभी गोल्ड मेडल, अब्दुल्ला अंसारी, शुभम टाना भगत दोनों सिल्वर मेडल, आँचल कुमारी, अमृता उरांव दोनो ब्राँज तथा टीम कुमिते में चारो लड़कों की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है।इस प्रकार विद्यालय के सात खिलाड़ियों ने इस राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में नौ गोल्ड मेडल सहित कुल 15 मेडल जीतने में सफलता पाई है। विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी बच्चों की इस उपलब्धि पर गदगद हैं।उन्होंने कोच देवंती कुमारी सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत रंग लाना शुरू कर चुकी है। विद्यालय के बच्चों में हर क्षेत्र में बेहतर करने की भूख है जिसका परिणाम समय-समय पर जाहिर होते रहता है।विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयास कर रही है।हालांकि अभी शुरुआत है और बच्चों को अभी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने इस मौके पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों, चैंपियनशिप खेल रहे छात्रों के अभिभावकों, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147