spot_img
Homeराजनितिजीतने से ज्यादा जरूरी सीखना है: अलीरजा अंसारी ।

जीतने से ज्यादा जरूरी सीखना है: अलीरजा अंसारी ।

पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के सात खिलाड़ी कल झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में लेंगे भाग।

अनामिका भारती लोहरदगा/कुड़ू: सीशिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं ईमा के सौजन्य से 11वी ईमा कप शिकोकाई झारखंड स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप दो और तीन नवंबर 2024 को संच जोसेफ क्लब पुरूलिया रोड, रांची में आयोजित किया गया है।कुड़ू प्रखंड के पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के सात खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दम दिखायेंगे।विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने बताया कि अंडर 13 आयु वर्ग में रौशनी उरांव, अंडर 14 में मोहन टाना भगत, आंचल कुमारी, अदनान अंसारी तथा अंडर 15 आयु वर्ग में अब्दुल्ला अंसारी, शुभम टाना भगत और अमृता कुमारी इस ओपन चैंपियनशिप के कुमिते और काता की विधा में भाग लेंगे। विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।मौके पर विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहा कि खिलाडियों में उत्साह, उर्जा और जीतने के जज्बे में कोई कमी नहीं है।हमने खेल के प्रति समर्पण की बदौलत देश के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।अब हमें जीतने वाला से ज्यादा सीखने वाले खिलाड़ी चाहिए।खेल के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। हमें धैर्य, एकाग्रता, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता, लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठा, जोश और जुनून के साथ, आत्मनियंत्रण और समय प्रबंधन की बारीकियों को प्रतिद्न सीखना और समझना होगा। भविष्य में विद्यालय के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में न केवल जिला बल्कि राज्य और देश का नाम, मान- सम्मान बढ़ायोंगे, ऐसी आशा है। विद्यालय परिवार ने चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाएं ज्याउल हक अंसारी, प्रमेश कुमार सिंह, सरोज कुमार दुबे, संजय उरांव, समीना खातून, चांदो तिर्की, फूलमनी उरांव, राजेश्वरी कुमारी, मोनिका उरांव, सरिता टोप्पो, समीना खातून सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular