spot_img
Homeखेलजिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्रुप बी टूर्नामेंट में यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने...

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्रुप बी टूर्नामेंट में यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को तथा यूथ सेंटर ने स्पोर्टिंग यूनियन को पराजित किया।

अनामिका भारती।लोहारदगा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्रुप बी के अंतर्गत बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 14 रनों से तथा दूसरे मैच में यूथ सेंटर ने स्पोर्टिंग यूनियन को सात विकेट से पराजित किया।

स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय के मैदान में पहले मैच में टॉस जीतकर खेलते हुए यूनाइटेड स्पोर्टस ने 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया आदित्य चौधरी ने 68 विनीत अभिषेक ने 33 और अभिषेक कुमार ने 19 और दीपक कुमार ने 19 रन का योगदान दिया डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण शाही ने दो विकेट

शशि सिंह, सांई कुमार यादव तथा संजीत यादव ने एक-एक विकेट लिया जवाबी पारी खेलते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी टीम की ओर से सनी सिंह ने 48, हर्षवर्धन ने 77, संजीत यादव ने 21 और सौरभ महतो ने 17 रन का योगदान दिया यूनाइटेड स्पोर्टस की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित मिंज ने तीन विकेट, विनीत अभिषेक लकड़ा और अन्भिक उरांव ने एक-एक विकेट लिया।दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए

स्पोर्टिंग यूनियन ने 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया टीम की ओर से प्रत्यूष दास ने 43 रन और सुधीर कुमार ने 50 रनों का योगदान दिया यूथ सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोलू राज ने तीन परवेज अंसारी, प्रखर यादव और शिवम राज ने एक-एक विकेट लिया

जवाबी पारी खेलते हुए यूथ सेंटर की टीम 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जयप्रकाश ने 73 रन प्रदीप लोहारा ने 32 रन और शिखर गुप्ता ने 14 रन का योगदान दिया स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन सिंह ने दो विकेट तथा प्रत्यूष दास एक विकेट लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular