अनामिका भारती:लोहरदगा/कुड़ू:पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कराटे खिलाड़ियों ने 11वीं ईमा कप शिकोकाई झारखंड स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप की काता विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राँज मेडल पर कब्जा जमाया।शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एंड ईमा के सौजन्य से संत जोसेफ क्लब रांची में आयोजित इस चैंपियनशिप के पहले दिन कराटे की काता विधा की प्रतिस्प्रधाएं आयोजित की गईं।

अपने-अपने आयु वर्ग में विद्यालय के नौंवी कक्षा के छात्र अदनान अंसारी एवं आठवीं कक्षा के छात्र मोहन टाना भगत ने कई राऊंड की कड़ी मशक्कत के बाद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।चैंपियनशिप में अब्दुल्ला अंसारी को सिल्वर और शुभम टाना भगत को ब्राँज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।पूरे प्रतियोगिता के दौरान प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी स्वयं खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे।मौके पर सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि कल कुमिते विधा में भी बच्चों का बेहतर प्रदर्शन होगा।उन्होंने कहा कि कोच देवंती कुमारी के निर्देशन में नियमित रूप से अभ्यास करा कर हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को भी इस हर्ष के मौके पर बधाई दी है। मौके पर कोच देवंती कुमारी, सहयोगी विनय कुमार मौजूद थे।