,
क्रिकेट टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा मार्ग : डीपी साहू
।
आईपीएल के तर्ज पर होने वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सुबह 9 बजे से होगा आगाज, 8 मार्च को होगा फाइनल मैच ।
सिने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा होंगे उद्घाटनकर्ता, 8 मार्च को इंडिया टीम के धुरंधर क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुरेश रैना खेलेंगे फैंसी मैच ।
अनामिका भारती।लोहरदगा:इंतजार की घड़ी समाप्त होते ही क्रिकेट का जुनून सर चढ़कर बोलने लगा है। यह हाल बीते एक पखवारे से चल रही टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे लोगों की लगनता और टूर्नामेंट में शामिल होने वाले दर्शकों की निगाहें देखकर कहा जा सकता है।

साहू परिवार और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले 5 मार्च से आईपीएल के तर्ज पर चार दिवसीय स्व शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। पहले दिन का पहला मैच सुबह 9:00 बजे से न्यू दिल्ली और हरियाणा की टीम के बीच शुरू होगा। जो 11:30 तक चलेगा। इसके बाद 12:00 से 1:00 तक लंच ब्रेक होगा। इस बीच पहले टीम के विजेताओं को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन भी किया जाएगा। इससे पूर्व सीने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मैच का अन्य अतिथियों के साथ आगाज करेंगे। इसके बाद सेकंड हाफ का मैच जीएससीए और बिहार की टीम के बीच 1:00 बजे से 4:30 तक चलेगा। टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है।

आयोजन को सफल बनाने में खुद संगठन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू तमाम विधि व्यवस्थाओं का फॉलोअप के रहे हैं। मैच शुरू होने से एक दिन पूर्व भी उन्होंने स्टेडियम पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। जहां भी वीवीआईपी, वीआईपी, टीम के खिलाड़ी और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया। इसके अलावा पूरे आयोजन के दौरान लोगों को बांटी गई जिम्मेवारियों पर विशेष रूप से तैयार रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट लोहरदगा के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मार्ग साबित होगा। इधर सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। देशभर की कुल आठ प्रदेश की टीमों में मुंबई, कलकत्ता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखण्ड और लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम लोहरदगा पहुंच चुकी है। हर एक लोग निःशुल्क स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।8 मार्च को फाइनल मैच होगा। जहां इंडिया टीम के रहे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी शामिल होंगे। जिनके द्वारा फैंसी मैच भी खेला जाएगा।

महिलाओं को भी दिया जाएगा सम्मान8 मार्च को फा कीइनल के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किए जाने का भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा कुछ महिला खिलाड़ियों को भी उपहार देकर सम्मान दिया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान महिलाओं के सम्मान में एक पवेलियन को सिर्फ महिलाओं के बैठने के लिए भी व्यवस्थित किया गया है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, निशीथ जायसवाल

, सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, आशीष कुमार, सतीश वर्मा, जयजीत चौबे, अमित कुमार सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों में उदय गुप्ता, संदीप गुप्ता, विशाल डुंगडुंग, अजय प्रजापति, हिमांशु केशरी, रोहित ओझा, अंकित गुप्ता, असलम, मनोज कुमार, सोमा उरांव, कविश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।चीयर्स गर्ल्स होगा आकर्षण का केंद्रमैच के दौरान चौके, छक्के पर दर्शकों को झूमाने के लिए चीयर गर्ल्स भी पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र होगा।
अलग-अलग जगह से मैच में शामिल होने के लिए चीयर्स गर्ल्स भी पहुंचेंगी। बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता के साथ झूमेगा लोहरदगाशुभारंभ कार्यक्रम के दिन ही 5 मार्च को संध्या 6 से स्टेडियम कनिकट मैदान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे। उनके टीम के द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें लोहरदगावासी झूमने को मजबूर हो जाएंगे।