spot_img
Homeखेलखेल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है और सर्वांगीण विकास में सहायक है:अभिनव...

खेल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है और सर्वांगीण विकास में सहायक है:अभिनव सिद्धार्थ भगत ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:आदिवासी अखरा समिति सिठियो के तत्वाधान में झारखंड फुटबॉल से रजिस्टर्ड अंतर्राष्ट्रीय नियम के अनुसार खेले जाने वाला 18 कार्तिक उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल समारोह का आयोजन करम मैदान सिठियो मे किया गया ।फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के युवा सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत थे ।आदिवासियों अखरा समिति द्वारा मुख्य अतिथी का स्वागत पारम्पारिक रिती रिवाज के साथ ढ़ोल नगाड़ा एवं पारंपरिक नृत्य कर मंच तक लाया गया जहाँ मुख्य अतिथी एवं अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । आयोजन समिती द्वारा उपस्थित अतिथियों को बुके देकर एवं बैच पहनाकर स्वागत किया गया । एवं उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियो एवं पूरे दर्शकों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। तदोपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया ।फाइनल मैच संत जॉन राँची बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया जिसमे गोपालगंज ने टाईब्रेकर मे संत जॉन राँची को पराजित कर विजेता बनी। आदिवासी अखरा समिति सिठियो के द्वारा प्रत्येक वर्ष आदिवासियों के मसीहा स्व कार्तिक उराँव के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही है प्रतियोगिता 27 नवंबर से आरंभ हुआ है जिसका समापन 1 दिसंबर को किया गया। मैच समाप्ति के बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । फाइनल समारोह को सम्बोधित करते हुए अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा की खेल आप में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है ।

खेल के माध्यम से मिलने वाली चुनौती आपके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदिवासियों के मसीहा कार्तिक बाबू को खेल के माध्यम से आपने जो श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया, आप बधाई के पात्र है । फीफा के नियम से प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर आप क्षेत्र के सभी खिलाड़ियो को प्लेटफार्म देने की कोशिश लगातार कर रहे है ।फाइनल के विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए नगद राशि ,उप विजेता को एक लाख नगद राशि, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीम को पच्चीस हजार नगद राशि दिया जाएगा साथ ही साथ कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया पहला सेमीफाइनल गोपालगंज बनाय सुमित ब्रदर्स के बीच खेला गया जिसमे गोपालगंज 2-0 से विजयी रही । दूसरा सेमीफाईनल संत जॉन राँची बनाय नदिया छात्रावास के बीच खेला गया जिसमे संत जॉन रांची ट्राइब्रेकर मे विजय हुई ।मैच के निर्णायक अर्जुन उरांव सामाउद्दीन अंसारी सुरेश मुंडा तबरेज आलम थे मैच के कामेन्टेटर कमलेश उरांव थे । फाईनल समारोह मे मुख्य रूप डॉ रंजीत कुमार महली, सुजीत भगत, रवि साहु, नेमचन्द भगत, सुकरा, साजिद अहमद चंगू, फूलदेव उरांव, मनोहर महली, देवासीस उरांव, तबारक अंसारी ,मंटूजी ,किशोर साहु, तिवारी भगत ,घुरन उरांव, नेजावत अंसारी, सनिया पुजार , सुनील उरांव, महावीर उरांव ,रोशन टोप्पो, प्रतोष महली ,गुलाम जिलानी, सहबीर उरांव, संदीप उरांव, परमेश्वर, विकास उरांव, सुखदीप उरांव,प्रवीण उरांव, वकील महली, विपिन उरांव, कुलदीप उरांव, अनिकेत टोप्पो ,प्रवीण उरांव, रोहित उरांव ,गणेश बैठा रोशन टोप्पो ,धर्मवीर उरांव ,विशाल उरांव आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular