spot_img
Homeखेलकुडू/प्रखंड छेत्र के चीरी मैदान मे आयोजित स्वर्गीय लेटया उरांव चार दिवसीय...

कुडू/प्रखंड छेत्र के चीरी मैदान मे आयोजित स्वर्गीय लेटया उरांव चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अनामिका भारती लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के नाजिमें आला हाजी अब्दुल जब्बार साहब कूडू कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर उप प्रमुख ऐनुल अंसारी सुंदरु पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मनान अंसारी तबरेज अंसारी सुधार उरांव राजी अंसारी,शंकर उरांव मनौवर अंसारी,ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल किक कर किया गया मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा गया

कि लोहरदगा विधानसभा के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी श्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव जी के अथक प्रयास से झारखंड सरकार से मांग कर जिस गांव में फुटबॉल मैदान नहीं था उस गांव में पोटो हो खेल योजना के माध्यम से खेल का मैदान बनाने का सराहनीय कार्य किया गया है और डॉक्टर रामेश्वर उरांव जी के मांग पर मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट पंचायतों में आयोजित कर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म देने का भी सराहनीय कार्य किया गया है तथा युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रोजगार मुहैया

कराने तथा उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को लोन का व्यवस्था तथा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का बेवस्था कर रोजगार देने का कार्य किया गया है इसके अलावा कई योजना चलाई गई है जिसका सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है इन सारी योजनाओं को धरातल पर लाने में डॉक्टर रामेश्वर उरांव जी का सराहनीय योगदान रहा है आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन की सरकार युवाओं को ऐसी कई योजना देने वाली है जिसका सीधा लाभ आप सभी युवाओं को मिलेगा इस मौके पर आयोजन समित के शंकर उरांव,कृष्ण उरांव, जसीम अंसारी,अमीन मास्टर,रोजमत अंसारी,पंकज उरांव,आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular