spot_img
Homeखेलइंटर स्कूल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए दो मैच।सीटीसी...

इंटर स्कूल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए दो मैच।सीटीसी बी व स्टूडेंट पब्लिक स्कूल रही विजेता।

अनामिका भारती लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में सीटीसीबी ने केंद्रीय विद्यालय, बरही को 187 रनों से पराजित कर दिया दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल, कुड़ु ने सीटीसी ए को पांच विकट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

स्थानीय बलदेव साहू कॉलेज के क्रिकेट स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीटीसी बी की टीम 20 ओवर में 211 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाया टीम की ओर से नितिन बाखला ने 32 गेंद पर 48 रन देवदीप राय ने 38 गेंद पर 82 रन और मनीष कुमार महतो ने 35 गेंद पर 57 की पारी खेली केंद्रीय विद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए हंसराज मिश्रा ने एक विकेट तथा रणवीर साधु ने एक विकेट लिया जवाबी पारी खेलते हुए केंद्रीय विद्यालय, बरही की टीम 12.3 ओवर में 24 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े के नहीं छू सके सी.टी.सी.बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय कुमार ने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 8 विकेट लिया।

दूसरा सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीटीसी ए की टीम 17.5 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से आर्यन सिंह ने 24 तथा देव तिवारी ने 14 रनों का योगदान दिया स्टूडेंट पब्लिक स्कूल, कुड़ु की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभाष ने 14 रन देकर चार विकेट तथा रज्जी अहमद रिजवी ने 16 रन देकर 3 विकेट लिया।जवाबी पारी खेलते हुए स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुड़ु की टीम 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच को जीत लिया टीम की ओर से तन्मय कुमार ने 16 रन अनमोल ने 11 और रज्जी अहमद रिजवी ने 30 रन तथा सुभाष ने 10 रन का योगदान दिया सीटीसी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिरुद्ध कुमार ने दो विकेट तथा देव तिवारी, प्रिंस सिंह और निर्मल कुमार चौहान ने एक विकेट लिया।

मैच के उपरांत पहले सेमीफाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सी.टी.सी बी के तन्मय कुमार को दिया गया तथा दूसरे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड स्टूडेंट पब्लिक स्कूल सुभाष को दिया गया इस अवसर पर भास्कर दास गुप्ता ने आज मंडी आलोक राय तथा कुडू स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular