अनामिका भारती।लोहरदगा:बीते वर्ष 21 दिसंबर 2024 को अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में बी एस कॉलेज क्रिकेट टीम उपविजेता घोषित हुई थी ।बी एस कॉलेज की टीम अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश पाया था फाइनल में एस एस मेमोरियल कॉलेज रांची की टीम से रोमांचक मैच में 7 रनों से पराजित हुई थी। इस टूर्नामेंट में मिले ट्रॉफी को बीएस कॉलेज की टीम के सभी सदस्यों ने बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शशि कुमार गुप्ता, प्रोफेसर डॉ संतोष स्वरूप शांडिल्य, डॉ सुमन कुजूर, प्रोफेसर अजीत साहू को उपविजेता की ट्रॉफी को सौंपा गया।
खिलाड़ियों को इस समारोह में बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शशि कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए, उप विजेता ट्रॉफी को बीएस कॉलेज के ऑफिस में रखते हुए खिलाड़ियों को कहा कि यह हमेशा लोगों को प्रेरित करते रहेगा और आप लोग खेल के माध्यम से बी एस कॉलेज का इसी तरह नाम रोशन करते रहें। यह शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को यही भी कहा कि खेल में किसी भी चीज की जरूरत हो तो उसे तुरंत मुहैया कराया जाएगा।

साथ ही साथ इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में बी एस कॉलेज के सभी सदस्यों को भी बहुत-बहुत बधाई दिए, खासकर के बीएस कॉलेज के खेल प्रभारी आनंद मांझी, सोनू कुमार, अमित कुमार को बहुत-बहुत बधाई दिए।