अनामिका भारती।लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 वूमेन’एस क्रिकेट टीम के गठन के लिए ट्रायल मैच का आयोजन किया गया इसमें करीब 40 लड़कियों ने हिस्सा लिया उनके खेल कौशल और फील्डिंग स्कील के निरीक्षण के बाद 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो इस प्रकार हैं नेहा कुमारी,प्रीती कुमारी,वर्षा रानी,अदिती राज नायक,आहाना राय,स्वर्णिमा श्री,मीत वर्मा,साध्वी सिन्हा,खुशी कुमारी,इसीका भगत,सारा अल्तमस,विनीता कुमारी,सोनाली साहु,वैष्णवी,प्राची प्रसाद,रीना कुमारी,मेनका,ऋषिका कुमारी,चंचल कुमारी, इन सभी खिलाड़ियों से लोहारदगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई किए

और कहा कि आप लोग मन लगाकर के खेले आपको जो भी सहायता की जरूरत होगी वह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदान किया जाएगा साथ-साथ उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य गणों की तारीफ की।

इस अवसर पर लोहारदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष नेयाज मलिक,रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार, अमित कुमार, बीएस कॉलेज के प्राचार्य शशि गुप्ता, जयजीत चौबे, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल आदि उपस्थित थे।