टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरियातू थाना पुलिस ने वरिए पदाधिकारी के मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते गुरुवार की रात बरियातू प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय के समीप नरेश प्रसाद व सनोज प्रसाद के घर छापामारी कर 64 किलो 810 ग्राम गांजा बरामद किया है l इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार की संध्या करीब 5:00 बजे थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी

कि सनोज प्रसाद एवं नरेश प्रसाद दोनों पिता बैजनाथ साहू ग्राम बरियातू निवासी द्वारा भारी मात्रा में गांजा की खरीद बिक्री के साथ-साथ तस्करी की जाती है l जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई और छापामारी करते हुए अलग-अलग बोरा, कार्टून बैग में छिपाकर रखे गए कुल 64 किलो 810 ग्राम गांजा बरामद किया गया l

जिसकी अनुमानित कीमत 32 लाख 42000 हजार है l पुलिस ने इस दौरान गांजा पीने में प्रयोग की जाने वाली चिलम बोंगची परफेक्ट रोल 9 कार्टून 10 पैकेट रिजला पेपर भी बरामद किया है l lजिसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान के विभिन्न धाराओं के साथ बारियातू थाना में कांड संख्या 64/2024 दर्ज करते हुए दोनों ही आरोपी सगे भाइयों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया हैl एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि दोनों भाइयों के विरुद्ध थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में भी मामले दर्ज है l इस छापामारी दल में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रितेश तिग्गा निर्मल कुमार मंडल सुरेश कुमार सिंह के साथ-साथ कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई l
