. लातेहार: जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपांव जंगल के पास माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या कर दी गई. बताते चले कि बीड़ी पत्ता के सीजन से ही इनकी आपसी विवाद चल रहा था आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या हुई है. हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही हत्या का कारण साफ हो पाएगा.छोटू खरवार कुख्यात माओवादी था. इस पर 15 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. इस इलाके में छोटू खरवार माओवादियों का सबसे बड़ा लीडर था. छोटू खरवार के खिलाफ लातेहार के अलावा आसपास के अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैंदरअसल, कुछ दिनों से बीड़ी पत्ता के सीजन में ही लेवी को लेकर माओवादियों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. बताया जाता है कि मंगलवार की रात समझौते के लिए माओवादी नक्सली भीमपाव जंगल में इकट्ठा हुए थे. इसी बीच विवाद बढ़ गया और माओवादी एक-दूसरे से उलझ गए. इस दौरान एक माओवादी ने छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक के शव को जंगल में छोड़कर अन्य नक्सली मौके पर से फरार हो गए.
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147