spot_img
Homeक्राइमहेरहंज जंगल से नर कंकाल बरामद मामले की छानबीन में जुटी...

हेरहंज जंगल से नर कंकाल बरामद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को सलैया पंचायत अंतर्गत कटांग ग्राम के बरखेता जंगल से अज्ञात पुरुष का नर कंकाल बरामद किया है l जिसकी उम्र 55 से 60 वर्ष तक के बीच की बताई जा रही है l मिली जानकारी के अनुसार कटांग गांव की महिलाएं बरखेता जंगल में जलावन लकड़ी लाने गई थी कि ईसी दौरान जंगल के तलहटी में उक्त नर कंकाल को देखा गया l

जो क्षेत्र में इस बात की जानकारी आग की तरह फैल गई और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई l इस संबंध में हेरहंज थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि नरकंकाल के पास से पुरुष के कपड़े बरामद किए गए हैं और देखने से पता चलता है कि उक्त कंकाल महीनों पूर्व की है l हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है l पुलिस के अनुसार बरामद नर कंकाल के अवशेष कि डीएनए जांच के लिए रांची भेजा जाएगा l फिलहाल थाना पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है l

RELATED ARTICLES

Most Popular