spot_img
Homeक्राइमसुधर जा वरना तुझे कच्चा चबा जायेंगे, सरप्राईज मिल जायेगा ।

सुधर जा वरना तुझे कच्चा चबा जायेंगे, सरप्राईज मिल जायेगा ।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें ये धमकी व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज से मिली है। खबर है कि यह धमकी पाकिस्तान से आयी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम दोनों (पप्पू यादव और उनके पुत्र सार्थक रंजन) पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले तुमको सरप्राईज मिल जायेगा। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, तो तुमने कॉल क्यों नहीं उठाया ? सांसद हो तो सांसद बन कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जायेगी। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुये धमकी देने वाले ने 9 सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है। योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 95 नंबर वाले व्हाट्सएप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे कि खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो। बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकली जायेगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस विश्नोई भईया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्युरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी? समय आ गया है तुम्हारे मरने का। दो से तीन दिन में तुम्हे खबर मिल जायेगी। यहां याद दिला दें कि इससे पहले भी 7 और 13 नवम्बर को सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular