सहजाद आलम महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडांड़ पकड़ी टोली निवासी विवेक दास पर गांव की ही एक युवती ने शादी का झांसा देकर लगातार 3 वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया। युवती ने महिला थाने में आवेदन देकर बताया की विवेक 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। जब-जब की शादी की बात करती टालमटोल कर देता था। शादी का दबाव बनाने पर घर को आग लगाने के साथ मारपीट करने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया कि माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, घर में अपने छोटे भाई के साथ रहती है। 3 सालों में लड़के के कहने पर चार बार गर्भपात करा चुकी है। महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित युवती को भी मेडिकल जांच के लिए लातेहार भेजा गया है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145