spot_img
Homeक्राइमलॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, ।

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, ।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी ।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अमेरिका से गिरफ्तार किए जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है। गैंगेस्टर अनमोल बिश्ननोई अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी था। वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भी आरोपी था।सिने अभिनेता सलमान खान के घर में फायरिंग के बाद मोस्ट वांटेड अनमोल को अरेस्ट कर लिये जाने की खबर खूब वायरल हो रही है। गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल कैलिफोर्निया में पकड़ा गया। सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी के मर्डर में भी अनमोल का नाम उछलकर सामने आया था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि अबतक नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। खबर है कि NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का ईनाम रखा था। वह NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।भाणु के नाम से जाने जाने वाले अनमोल पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 तक उसपर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गये थे। इस वक्त अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular