spot_img
Homeक्राइमलातेहार लेवी को लेकर मुंशी की धारदार हथियार से मौत के घाट...

लातेहार लेवी को लेकर मुंशी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतरा ।

आकाश कुमार लातेहार जिले में गुरुवार रात एक मुंशी की लेवी को लेकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया ।मामला सदर थाना क्षेत्र में स्थित उलगाड़ा गांव में की हैं। यहां वार्ड सदस्य बाल गोविंद साव की उग्रवादियों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी।दरअसल पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बीती रात बाल गोविंद तथा तथा एक अन्य मुंशी रुके हुए थे.इसी दौरान लगभग 8 की संख्या में झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी घटना स्थल पर पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए

. उग्रवादियों ने वहां बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई उसके बाद धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी.उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है और घटना की जिम्मेदारी ली है. पर्चा में साफ-साफ लिखा हुआ है कि ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या की गई है.

उनकी हत्या के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच पुलिस कर रही है।पुलिस कर रही है मामले की छानबीन ।इस संबंध में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटाई की गई है.।

सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, परंतु वहां पहुंचने पर पता चला कि मुंशी की हत्या हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. आगे पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। उग्रवादियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular